MOHEY BEAUTY LOUNGE MEHANDI TIPS
मेहंदी को ज्यादा गाढ़ा रचाने के लिए अपना सकते हैं ये टिप्स, खूब गहरा होगा रंग
घर में शादी संगीत हो या फिर कोई खास त्योहार लड़कियां और महिलाएं सभी मेहंदी लगाने के लिए हरदम मौके की तलाश में रहती हैं. भारत में महिलाओं के लिए त्योहार हाथों में मेहंदी रचाए बिना मानो अधूरे होते हैं. आजकल कई तरह की मेहंदी मार्केट में मौजूद है जिन्हें केवल कुछ देर लगाने से ही हाथों पर गहरा रंग आ जाता है, लेकिन जो रंग और खुशबू ट्रेडिशनल मेहंदी में है, वो टैटू वाली मेहंदी में देखने को नहीं मिलती है. मेहंदी के रंग को लेकर कई मान्यताएं होती हैं जिसके चलते सबकी नजरें एक दूसरे की मेहंदी के रंग पर टिकी होती हैं. इसीलिए सभी महिलाएं मेहंदी लगाने के बाद अक्सर उसके रंग को लेकर चिंता में रहती हैं. आइए जानते हैं, कुछ आसान टिप्स जिन्हे फॉलो करने से हर तरफ आपकी मेहंदी की बातें होंगी.
मेहंदी को खूबसूरत और गाढ़ा रचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स :
– सबसे पहले मेहंदी को सूखने के बाद भी कुछ घंटों तक पानी से बचाकर रखें और धोने से पहले हाथों में तेल लगा लें.
– मेहंदी सूखने के बाद नींबू का रस और चीनी के मिक्सचर को कॉटन की मदद से हाथों में मेहंदी पर लगाकर और सूखने दें. मेहंदी को पानी में धोने से पहले ये घोल कई बार लगा सकते हैं.
हमारे मेहंदी डिज़ाइनर से मेहंदी डिज़ाइन करवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग पर क्लिक करे :